मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का 15 मार्च को जिला में आगमन प्रस्तावित
चाकुलिया एवं पोटका प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज का करेंगे शिलान्यास, अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने चाकुलिया व पोटका प्रखण्ड में कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री, झारखंड श्री चंपाई सोरेन का 15 मार्च को पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चाकुलिया एवं पोटका प्रखण्ड स्थित प्रस्तावित स्थल पर डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बहरागोड़ा में स्थल निरीक्षण के दौरान माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती से जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर चर्चा की । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, पी.डी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने चाकुलिया एवं पोटका प्रखंड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर भी स्थल निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। रूट चार्ट के अनुसार एवं कार्यक्रम स्थल परिसर में बैरिकेडिंग, पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था की समीक्षा किया । सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देशित किया ताकि सुरक्षा की अचूक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान एसडीओ घाटशिला, एसडीओ धालभूम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, एसडीपीओ घाटशिला, सीओ व बीडीओ चाकुलिया, बीडीओ पोटका समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।