FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य की विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अफसरों को सोमवार के निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि स्नेचिंग, चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाएं. शहरी इलाकों में गश्ती व्यवस्था को अधिक से अधिक सुदृढ़ करें, इसकी निरंतर निगरानी करते रहें.
राज्य में विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं. माफिया और पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कानूनी कार्रवाई करें ताकि उनके मन में भय उत्पन्न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों को अफीम की खेती में मदद करने वाले बाहरी तत्वों और इसकी खेती करने वालों और बाजार तक पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. अफीम की खेती पर रोक लगाना सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई शहरों में स्कूल-कॉलेज के आसपास ड्रग्स की अवैध बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में अवैध मादक पदार्थों और उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियामुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पंजाब-हरियाणा से शराब की खेप के आने और अवैध शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए सभी समुचित कदम उठाये.

Related Articles

Back to top button