मुख्यमंत्री का 7 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
हर वो भाषा, माध्यम, संसाधन का उपयोग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे, वे शिविर में आएं : विजया जाधव
जमशेदपुर। आगामी 7 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल में स्थल चयन को लेकर चर्चा की गई । साथ ही विभागवार परिसंपत्ति वितरण की समीक्षा की गई । माननीय मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे । साथ ही, कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे । बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंचायत स्तर आयोजित हो रहे शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का टर्न आउट की समीक्षा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया । उन्होने कहा कि कोई एक व्यक्ति भी एक से ज्यादा योजनाओं के लिए सुयोग्य हो सकते हैं ऐसे में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करें । पंचायत स्तरीय शिविरों में लाभुकों का टर्न आउट ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए उपायुक्त ने IEC पर विशेष बल देते हुए कहा कि हर वो भाषा, माध्यम, संसाधन का उपयोग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर के विषय में जानकारी पहुंचे तथा वो शिविर में आएं। बैठक में जिला उपायुक्त ने जिले में निर्वाचन संबंधी प्री-रिविजन एक्टिविटी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश को लेकर पदाधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होने मतदान केन्द्रो का रेशनलाइजेशन, इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब का गठन, भविष्य के मतदाता एवं मिलेनियम मतदाता को जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम, कैम्पस एम्बेसडर का चयन एवं वोटर अवेयरनेस फॉरम गठन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। भविष्य के मतदाताओं में 14-17 आयु वर्ग के वोटर, 18-19 आयु वर्ग के कक्षा 9 से 12 के युवा वोटर जो कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हों, जिला में स्थापित सभी +2 स्कूल / महाविद्यालय में नोडल पदाधिकारी का चयन करते हुए प्रशिक्षित करने का निदेश दिया गया। साथ ही कैम्पस अम्बेसडर का चयन एवं प्रशिक्षण, मतदाता जागरूक शिविर के आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। Voter Helpline App/NVSP.in portal के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार, सभी सरकारी संस्थाओं एवं गैर संस्थाओं में नोडल पदाधिकारी का चयन करना तथा उनके द्वारा योग्य कर्मचारियों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करना । प्रत्येक मतदान केन्द्र में बी.एल.ओ. की अध्यक्षता में दूसरी माह के पहला शनिवार को समय 2:00 बजे से 4:00 तक चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाना, घर-घर जाकर वोटर कार्ड से आधार सीडिंग आदि को लेकर निदेशित किया गया। जिला उपायुक्त ने योग्य मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने हेतु पेन्टिंग, प्रतियोगिता, निबंधन लेखन, रंगोली, आदि के आयोजन कराने के निदेश दिए।
बैठक में एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सभी विभागीय पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।