मुखी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर मुखी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम डीसी ज्ञापन सौंपा
जमशेदपुर। केन्द्रीय मुखी समाज झारखन्ड प्रदेश के अध्यक्ष भास्कर मुखी के नेतृत्व में मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमे मुख्य मंत्री के निर्देश पर उपायुक्त महोदया द्वारा अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति निवारण के तहत दिए गए आर्थिक सहायता, सावित्री बाई फुले योजना के तहत सकारात्मक पहल , एवम् पीड़िता ऋतु मुखी के भाई बहनों के पढ़ाई लिखाई का जिम्मा सरकार एवम् जिला प्रशासन द्वारा उठाने पीड़िता का बेहतर से बेहतर चिकित्सा कराने का जिम्मा लेने के फैसले की सराहना की गई अतः भविष्य में भी ये सुविधा बरकरार रखने का आग्रह किया गया तथा इस घटना के जिम्मेवार शिक्षिका को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायालय का सारा खर्च सरकार एवम् प्रशासन द्वारा उठाने का मांग किया गया, ताकि भविष्य में किसी भी समाज के किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. मौके पर केंद्रीय मुखी समाज के अध्यक्ष भास्कर मुखी, शंभू मुखी डूंगरी, त्रिनाथ मुखी, मनोज मुखी, रितिका मुखी, सिमा मुखी, बबिता करवा, अभिषेक मुखी, बिटटू मुखी, सनेह मुखी, अर्जुन मुखी, धीरज मुखी, कुंदन मुखी, उमेश मुखी,.सोना मुखी, लछमण मुखी, दुर्गा गोप ,रीता सर्मा, सुसील मुखी इत्यादि उपस्थित थे.