FeaturedJamshedpurJharkhand

मीडिया कप 2023 : एसएसपी 11 और एडिटर 11 के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला,

- एसएसपी इलेवन की जीत में चमके मृणाल

जमशेदपुर । प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से चल रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 (प्रवीण सिंह मेमोरियल) में रविवार को को-आपरेटिव कालेज मैदान में एसएसपी इलेवन और एडिटर इलेवेन के बीच मैत्री मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते एडिटर इलेवन की टीम 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. टीम की ओर से कौशल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन तथा प्रकाश ने एक चौके और एक छक्के 13 रन बनाए. इसके अलावा संजय पांडेय और प्रशांत ने 9-9 रन का योगदान दिया. एसएसपी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने दो, मनोज, प्रवीण व विवेक ने एक-एक विकेट प्राप्त किए. जवाबी पारी खेलने उतरी इलेवन की टीम ने 5.4 ओवर में दो विकेट खोकर 72 रन बना इस मैत्री मैच को आठ विकेट से जीत लिया. टीम की ओर से मृणाल ने दो चौके व तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए. इसके अलावा विक्रांत और प्रवीण ने 14-14 रन का योगदान दिया. संपादक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने दो विकेट प्राप्त किए. कार्यक्रम में सिटी

एसपी मुकेश लुनायत और समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. मैच के दौरान प्रभात खबर के सम्पादक संजय मिश्रा, दैनिक भास्कर के सम्पादक संजय, हिंदुस्तान अख़बार के सम्पादक गणेश मेहता, दैनिक जागरण के सम्पादक उत्तम नाथ पाठक, लगातार डॉट कॉम से रंजीत शर्मा, शार्प भारत से कौशल सिंह उपस्थित रहे. वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष

संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी और कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय और सभी सदस्य मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button