मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर का वार्षिक आमसभा 2023 विद्यापति परिसर , गोलमुरी में सम्पन्न
जमशेदपुर । मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर का वार्षिक आमसभा 2023 विद्यापति परिसर , गोलमुरी में सम्पन्न हुआ ।आमसभा का शुभारम्भ बाबा विद्यापति जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ । अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष सहित संपूर्ण कार्यकारिणी और आजीवन सदस्य विद्यापति जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए । उसके बाद पंडित बिपिन कुमार झा के द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया । भगवती गीत जय जय भैरवी श्री शंकर नाथ झा ने गाया । सभी आजीवन सदस्यों का विधिवत स्वागत अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार झा ने किया ।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर जी ने किया ।उसके महासचिव सुजीत कुमार झा ने पिछले वर्ष सम्पन्न आमसभा का कार्यवाही पढ़कर सुनाया , जिसे सभी उपस्थित आजीवन सदस्यों ने सर्वसम्मति से संपुष्टि किया । उसके बाद महासचिव जी ने विगत एक वर्ष में संस्था के द्वारा किए गये कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । जिसे सभी सदस्यों ने ज़ोरदार ताली बजाकर किए गये कार्य का सराहना किए ।महासचिव ने बताया परिषद प्रगति के पथ पर अग्रसर है । लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं । आप सभी आजीवन सदस्यों के सहयोग और आशीर्वाद से परिषद नया कीर्तिमान स्थापित करेगा । उसके बाद कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा के द्वारा वर्ष 2021-2022 का वार्षिक अंकेक्षण रिर्पोट पढा गया । जिसे सभी सदस्यों ने पास किया । उसके बाद अन्यान्य में आजीवन सदस्यों के द्वारा संस्था के विकाश से संबंधित कुछ सुझाव दिये गये जिसे महासचिव ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री पंकज रॉय जी ने किया । बब्लू झा ने कहा की आमसभा को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी,आजीवन सदस्यों एवम कार्यकारिणी सदस्य का योगदान रहा ।