FeaturedJamshedpurJharkhand

मिथिला रेल संघर्ष समिति के संघर्ष से टाटा जयनगर ट्रेन आज से शुरू

टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर स्वागत कर विदा किया गया

जमशेदपुर; शुक्रवार को मिथिला रेल संघर्ष समिति के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा टाटा जयनगर ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन को ढोल बाजे के साथ, लड्डू बाँट कर ख़ुसी मानते हुए और फूलों से सजा कर विदा किया।
जमशेदपुर में रह रहे लगभग 4 लाख मिथलांचल के लोग जो की दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सकरी, झंझारपुर, पुपरी, सीतामढ़ी, कमतोल आदि क्षेत्र में रहने वाले हैं, उनके तरफ़ से विद्युत वरण महतो, सांसद जमशेदपुर लोकसभा को आभार पत्र देकर और रेलवे के एरिया मैनेजर अभिषेक जी को अंग्वस्त्र देकर और मिथिला पाग पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया जो रेलवे बोर्ड द्वारा मिथिला रेल संघर्ष समिति के माध्यम से टाटा जयनगर ट्रेन के माँग को मानते हुआ ट्रेन का परिचालन की स्वीकृति दी है।

मिथिला रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने ढोल बाजे के साथ उपस्थित लोगों को लड्डू खिलाते हुए ख़ुसी मनाया। साथ ही साथ टाटा जयनगर ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और टीटी को चंदन टीका करते हुए उनका भी अभिवादन किया।

मिथिला रेल संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने मिथिला पाग पहनकर ट्रेन का स्वागत किया। साथ में समिति ने सांसद को और एरिया मैनेजर रेलवे को ट्रेन का नाम “जानकी एक्सप्रेस” रखने के लिए ज्ञापन भी दिया।

प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित थे। ज्योति मिश्रा, आकाश मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, बिनोद झा, किरण झा, रूबी झा, माला चौधरी, रश्मि चौधरी, मनीष मिश्रा, जितेंद्र चौधरी, सैलेंद्र मिश्रा, प्रवीण ठाकुर, अरविंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button