मिडिया के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
रांची। प्रेस की भूमिका और महत्त्व, दायित्व और अधिकार, अंकुश और आचार के बारे में मैं लगातार लिखता रहा हूं। रांची में ईडी दफ़्तर के समक्ष गले में मोबाइल और कैमरा लटकाए गुंडों ने जो तांडव किया है उससे समूचा पत्रकार समाज आहत हुआ है, उन्हें इस उदंडता के लिए यूं ही माफ़ नहीं किया जा सकता। यदि पत्रकार स्वयं ऐसे लफंगों के लफंगी पर मौन धारण कर रहेंगे तो पत्रकारिता की बची-कुची साख भी दांव पर होगी।
भांड की तरह गले फाड़ते पोर्टल-यूट्यूबर्स की भीड़ को अब हमें ही रोकना है। पत्रकारों के दामन पर जो दाग लग रहे हैं उसे हम पत्रकारों को ही धुलना होग्गा। उन हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने की शुरुआत इस घटना में शामिल हुड़दंगियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर मैं शुरु करना चाहता हूं, जिन पत्रकारों के पास इसके साक्ष्य मौजूद हैं कृपया वे मुझे उपल्ब्ध कराएं।
शाहनवाज़ हसन राष्ट्रीय महासचिव
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ WHATSAPP: 9472752955*