ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

मास कॉम फाइनल ईयर की परीक्षा 10 अक्टूबर से पहले लिया जाए : नया जुल्का

जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज मास कॉम की फाइनल ईयर की छात्रा नया जुल्का ने कोल्हन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से आग्रह करते हुए परीक्षा को 10 अक्टूबर से पहले करने की मांग की है। उसने कहा कि हम स्नातक फाइनल ईयर के विद्यार्थी है, हमारे परीक्षा के तारीख में जो बदलाव आए है उससे हम विद्यार्थियों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हम जैसे बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेज में दाखिला करवा लिया है । हम सबने सोचा की 10 तारीक से पहले तक सारा परीक्षाएं हो जायेंगी तो हम आगे की पढ़ाई के लिए अपने दूसरे कॉलेज जा सकते है और जाने का टिकेट भी करवा लिए एडमिशन और साल भर का कॉलेज फीस भी दे दिया है। पर अब जो 1 महीने का तारीख बढ़ा है। 27 सितंबर 2021 वाली को 22 अक्टूबर 2021 किया गया है। परीक्षा बोर्ड वालों ने इससे हमारे सारे पैसे और आगे की पढ़ाई बर्बाद होने वाली है, क्योंकि कॉलेज ने हमे सिर्फ 15 तारीख तक का समय दिया है। वहा जाके पढ़ाई शुरू करने के लिए क्योंकि वह पढ़ाई 1 सितंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है। इस परेशानी को देखते हुए आपसे आग्रह है कि जो परीक्षा 22 अक्टूबर 2021 को लेने का निर्णय लिया गया है, उसे 10 अक्टूबर 2021 से पहले करवाने का अनुराध करते है सारे विद्यार्थियों कर रहे है।

Related Articles

Back to top button