मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में अशोक भालोटिया के समर्थन में 100 प्रतिशत मतदान करने का निर्णय
जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु समाजसेवी अशोक भालोटिया के समर्थन में हजारीबाग मारवाड़ी सम्मेलन के लोग भी खुलकर सामने आ गये हैं। हजारीबाग जिलाध्यक्ष सुमेरमल सेठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 100 प्रतिशत मतदान कर अशोक भालोटिया को विजयी बनाने की घोषणा की गयी। मौके पर सुमेरमल ने कहा कि आगामी 31 जुलाई रविवार को होने वाले झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के में बतौर अध्यक्षीय प्रत्याशी अशोक भालोटिया को अपना पूर्ण समर्थन देना हैं। इस बात का समर्थन जिला महामंत्री अरविन्द कुमार अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में उपस्थित सभी सदस्यों ने किया और एक स्वर में भालोटिया को समर्थन की बात पर सहमती जताई। सभा को पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष नीरज मूनका समेत महिला शक्ति ने भी संबोधित किया। बैठक में अपनी बातो को रखते हुए प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने कहा की उनका उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना। सदस्यों की संख्या को बढाकर 10 हजार के करीब पहुँचाना। रांची में अपना कार्यालय समेत अपने आगामी विजन को सबसे साझा किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा की ऐसा पूरा प्रयास रहेगा की शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपने समाज का कोई भी पैसे के आभाव से वंचित ना रहे। विशेषकर समाज की महिलाओ की शिक्षा एवं स्किल पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आवश्कता एवं परिस्थिति अनुसार ऐसी जरूरत पड़ी तो वो अपना एवं अपना परिवार का भरण-पोषण कर सके। बैठक में प्रमुख रूप से नथमल शर्मा, निर्मल काबरा, उमेश शाह, बजरंगलाल अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, रजेश पसारी, जीतेन्द्र जैन, पवन खंडेलवाल, बजरंग खेतान, फतेहचंद गोयल, नीलू पोद्दार, अंजू अग्रवाल, आत्माराम मूनका, अनूप अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रशंशा खंडेलवाल, सरोज सोनी, सुमित्रा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।