FeaturedJamshedpurJharkhand

मारवाड़ी समाज हमेशा से देने का कार्य करता आया है : रघुवर दास

जिला मारवाड़ी सम्मलेन के शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा स्व. विनोद कुमार अग्रवाल की प्रथम पुण्य स्मृति में साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित हुए इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अशोक भालोटिया, संदीप मुरारका, सुभाष शाह, निर्मल काबरा, उमेश साह, अशोक मोदी, कमल अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने स्व बिनोद अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वागत उदगार जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने दिया।
इस अवसर पर रघुबर दास ने मारवाड़ी समाज द्वारा लगाातर किये जा रहे सामाजिक कार्याे हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा से देने का कार्य करता आया है। उन्होंने सूर्य मंदिर कार्यालय हेतु एक कंप्यूटर एवम प्रिंटर देने का अनुरोध अशोक भालोटिया से किया, जिसे भालोटिया ने तुरंत स्वीकार किया और अपनी सहमती दी। कार्यकम का सफल संचालन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष विवेक चौधरी ने दिया।
शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अशोक चौधरी, राजकुमार चंदुका, नरेश मोदी, विजय आनंद मूनका, मुकेश मित्तल, शंकर सिंघल, महाबीर मोदी, सुरेश कावंटिया, राजेश पसरी,  पंकज छावछरिया, बजरंग अग्रवाल, अरुण बांकरेवाल, महाबीर अग्रवाल, रामरतन छावछरिया, पवन अग्रवाल, कमल लड्डा, सत्यनारायण अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रत्नाकर खेतान समेत समाज के कई सम्मानित सदस्यगण और स्व. बिनोद अग्रवाल के परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button