मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा का राजस्थान दिवस व गणगौर पूजन की तैयारियों पर चर्चा
जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा की एक बैठक जगदीश मुनका के सीतारामडेरा स्थित निवास पर आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान दिवस (30 मार्च) और सामूहिक गणगौर पूजन (31 मार्च) की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राजस्थान दिवस के अवसर पर नर सेवा – नारायण सेवा के तहत आश्रम में भोजन सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। वहीं, 31 मार्च सोमवार को शाखा द्वारा पहली बार आयोजित होने जा रहे सामूहिक गणगौर पूजन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि माताओं और बहनों के लिए पूजन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में प्रतुख रूप से शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया, सचिव मालीराम अग्रवाल, रामोतार बेगराजका, राम सरोज, विश्वनाथ अग्रवाल, मनोज खेमका, शीतल अग्रवाल, कैलाश छावछरिया, शंकरलाल अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विकास अग्रवाल आदि शामिल थे।