FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी थाना परिसर में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर। सोनारी थाना परिसर में आने वाले होली पर्व को मददे नजर रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक निरंजन तिवारी जि के अध्यक्षता में सलमान जफ़र जिला आपूर्ति पदाधिकारि,प्रमोद उरांव जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमोल पत्रो,सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा सोनारी थाना के पदाधिकारी और सोनारी शांति समिति के पदाधिकारीयों की एक बैठक बुलाई गई थी।जिसमें मुख्य रूप से शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली किस तरह संपन्न करवाया जाए उसे विषय में दिशा निर्देश और सुझाव दिए गए। होली पर्व मैं नशा खोरी को कम करके और लोगों को अनिक्षा रहने पर रंग न लगाके आपस मे भाईचारा बनाए रखते हुए रंगों का पर्व होली मनाएं, जिस जिस जगाह मे होलिका दहन किया जाता है उस जगाह पर, विशेष सतर्कता रखा जाए ताकि आगजनी की कोई घटना ना हो,सोशल मीडिया पर आए हुए किसी भी दिकभ्रमित करने वाले मैसेज पर ध्यान रखें ताकि कोई भी अशांति यह अप्रिय घटना ना घटे और शांति सौहार्द से होली पर्व का आनंद अपने परिवार,दोस्त मित्र और सगे संबंधियों के साथ खुशी से मनाएं।

Related Articles

Back to top button