FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मारवाड़ी युवा मंच ने नववर्ष, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जीव मित्रता दिवस मनाया

तिलक कुमार वर्मा

चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच,चाईबासा शाखा द्वारा नव वर्ष चैत्र नवरात्री विक्रम संवत 2081 के पावन अवसर पर जीव मित्रता दिवस बड़े ही हर्ष से मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न जगहो पर जीव अमृतधारा का अनावरण किया गया। मंच द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में मंच एवं समाज के विभिन्न लोगो ने अपना सहयोग दिया।मंच द्वारा शहर में कुल 10 जीव अमृतधारा लगाए गए।जिनके दानदाता , सुशील चोमाल, बलराम सुल्तानिया, कन्हैया गर्ग, सौरभ मुंधरा, विशाल अग्रवाल, तन्मय पसारी एवं कुछ गुप्तदान मिले।ये अमृतधरा अमला टोला, गाँधी टोला, संतोसि मन्दिर,फुटबॉल ग्राउंड,टुंगरी, बड़ा निमडी, सदर बाजार श्याम मन्दिर,आदि सभी जगहो पर लगाए गए।सभी जीव अमृतधारा की देख रेख की जिम्मेदारी भी सदस्यों को सौंपी गई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कन्हैया गर्ग,निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष बसंत खण्डेलवाल सचिव गोविंद मोहता,विपुल दाहिमा
कार्यक्रम सयोजक
युवा महेश अग्रवाल उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button