मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पांच दिवसीय एव्री किड हेल्थी वीक का हुआ समापन
चाईबासा। चाईबासा में मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में फिटनेस फ़्राइडे फिजिकल एक्टिविटी एंड एक्टिव प्ले के तहत बच्चों के बीच पांच दिवसीय फिटनेस फ्राइडे मनाया गया। लगातार पांच दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर बच्चों को मंच के अध्यक्ष कन्हैया गर्ग ने बच्चो को पढ़ाई करते हुए कैसे आराम से रहना है। इतनी भीषण गर्मी में भी अपने शरीर की इम्युनिटी को बनाए रखने के लिए बहुत ही छोटे-छोटे शारीरिक एवं मानसिक कसरतों को सरलता पूर्वक करने का तरीका बताया एवं बच्चों से करवाकर बच्चों ने इस ट्रेनिंग से बहुत सी बाते सिखी और कार्यक्रम का आनंद लिया।उपस्थित अध्यापको ने भी अपने विद्यालय में इन सभी मेडिटेशन और छोटे-छोटे कसरतों को लगातार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संयोजक युवा रौनक अग्रवाल ने पांच दिवासिय कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया। अध्यक्ष द्वारा इस सफल कार्य हेतु उन्हें बधाई दी गई। मंच के सहसचिव अजय मोहता ने सभी शिक्षिक़ो का स्वागत किया एवं गोविंद मोहता द्वारा सभी बच्चों के बीच कुछ हेल्थी फ़ूड सामग्री का वितरण किया गया। युवा प्रियांशु केडिया द्वारा सभी शिक्षिक़ो एवं सदस्यों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, सचिव गोविन्द मोहता, सहसचिव अजय मोहता, रौनक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रियांशु केडिया एवं शशांक अग्रवाल उपस्थित थे।