ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गौ सेवा की गई

चाईबासा। रविवार को मंच द्वारा चाईबासा गौशाला मे गौ सेवा का कार्यक्रम किया गया। चाईबासा गौशाला मे लगभग 450 गाय है जिनके दूध से चाईबासा शहर के लोग लाभनवित होते है। इन गायों की सेवा के लिए मंच ने छोटी सी कोशिश की है। मंच के सदस्य चाईबासा गौशाला एवं गौ सेवा के प्रति हमेशा तैयार रहते है।इस बार भी मंच के सदस्यों के सहयोग से इन सभी 450 गायों के लिए हरा घास,गुड़ एवं चोकर की व्यवस्था की गयी है। उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर सभी गायों के नाद मे घास व चोकर डाला। सभी ने गायों एवं बछड़ों को हाथो से गुड़ खिलाया। सभी सदस्य इस कार्य को करके बहुत आनंदित हुए। इस कार्यक्रम मे सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा,शाखा अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, शाखा सचिव गोविंद मोहता,कोषाध्यक्ष विपुल दाहिमा, युवा मुकेश अग्रवाल, युवा पीयूष गोयल, युवा प्रतीक रुंगटा, युवा विकास अग्रवाल, युवा तनुज अग्रवाल, युवा कुणाल डोदराजका, युवा ईशान चौबे, युवा अंकित अग्रवाल,युवा सौरव मुंधरा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button