FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मारवाड़ी युवा मंच का नो दिवसीय कार्यक्रम का तीसरा दिन
चाईबासा । पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के सम्मान में उधमिता विकास के तहत पॉस्ट ऑफिस चॉक के समीप जो महिलाये खुद के परिवार का भरण पोषण करें हेतु, घरेलू शुद्ध भोजन बना कर लघु भोजनालय चलाने का कार्य कर रही है। इन महिलाओ के इस जस्बे को सम्मानित करने एवं आवश्कता में आने वाले भोजनालय से संबंधित सामग्री जैसे कढ़ाई,तवा,केसरोल, फ्राइंग पैन,चाय बनाने के बर्तन आदि का सहयोग दिया ग़या।
इस सेवा कार्य में उपस्थित मंच सदस्य है,अध्यक्ष कन्हैया गर्ग,शाखा सचिव गोविन्द मोहता,सहसचिव अजय मोहता,प्रेस प्रभारी शशांक अग्रवाल, युवा निशांत अग्रवाल,जागृती शाखा से अध्यक्ष सुनीता खेतान,सचिव लतिका अग्रवाल,दीपा लोधा,चंदा अग्रवाल, एवं रिंकी अग्रवाल उपस्थित थे।