FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मारवाड़ी महिला मच का बिष्टुपुर तुलसी भवन में भागवत कथा 8 से 14 तक

जमशेदपुर। झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान और मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर के आतिथ्य में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में शनिवार 08 जुलाई से शुभारंभ होगा, जो आगामी 14 जुलाई शुक्रवार तक चलेगा। इसकी सफलता के लिए मारवाड़ी महिला मंच की सदस्यों द्धारा सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। हरिद्वार के पास स्थित सुखताल के रहनेवाले कथावाचक परम श्रद्धेय सीताराम शास्त्री शुक्रवार की देर शाम को शहर पहुॅच गये हैं। सीताराम शास्त्री व्यासपीठ से रोजाना दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे कथा का प्रवचन करेंगें। मारवाड़ी महिला मंच ने इस भागवत कथा का नाम रखा हैः- एक भागवत ऐसी भी। यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि महिला मंच का वर्तमान सत्र आध्यात्मिक सत्र है। इस दौरान जितने भी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकल्प है उनको भी इस भागवत में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन संस्था को कोई न कोई प्रकल्प दर्शाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मजू खंडेलवाल एवं प्रेस प्रभारी सुशीला खीरवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी।

Related Articles

Back to top button