मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा के रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस एवं फादर्स डे के अवसर पर शनिवार को रक्तदान शिविर सह सशक्त संबल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साकची रेडक्रॉस भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु अपने पिता के साथ आने वाले लगभग एक दर्जन पुत्र, पुत्री को भी सम्मानित किया गया। स्व. सागरमल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चला, जिसमें 75 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर सह सम्मान समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर बतौर अतिथि विधायक मंगल कालिंदी, मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरूण गुप्ता, समाजसेवी डा. आरके अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। आज के सभी कार्यक्रम सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल और संयोजिका ज्योति अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सम्मान समारोह का सफल संचालन शाखा सदस्य शालिनी गुप्ता ने किया। सभी अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताया और सुरभि शाखा द्धारा जनहित में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
इनको मिला सशक्त संबल सम्मान समारोहः- कमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) उमेश शाह, मोहित शाह, छीतरमल धूत, नितेश धूत, नंदकिशोर अग्रवाल, डा. अदिति अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सार्थ्रक अग्रवाल, विनीत सरायवाल, कैलाश सरायवाला, वत्सल सिंघानिया, अनिल सिंघानिया, विमल रिंगसिया, दिव्या अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, मानव केडिया, राजकुमार चंदुका एवं स्नेहा चंदुका को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सशक्त संबल सम्मान से सम्मानित किया गया। इसे सफल बनाने में पूजा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मनीषा संघी, उषा चौधरी, सार्थक अग्रवाल आदि का योगदान रहा।