मायुमं सुरभि शाखा ने साकची बाजार शिव मंदिर में किया प्रसाद वितरण
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा जन सेवा कार्य के तहत रविवार की सुबह स्वर्गीय गिरधारी लाल देबूका की पुण्यतिथि पर साकची बाजार स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद (खीर, सब्जी एवं खिचड़ी भोग) का वितरण किया गया। प्रसाद लगभग 450 से अधिक लोगों ने ग्रहण किया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल के नेतृत्व में विनोद देबूका एवं संजय देबूका के सहयोग से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छितरमल धूूत, निशांत धूत, सुभाष शाह, ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, उमेश शाह, सांवरमल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल अरुण बाकरेवाल, प्रदीप देबूका आदि शामिल होकर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, उषा चौधरी, अनीता अग्रवाल, खुशबू कांवटिया आदि का योगदान रहा।