FeaturedJamshedpur

मायुमं सुरभि शाखा के शिविर में 368 लोगों की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होना चाहिए – बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर। शनिवार को जरूरतमंदों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सिदगोडा सूर्य मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित इस निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 368 मरीजों की जांच आठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने की और जरूरत के हिसाब से कई रोगियों को यथासंभव दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों की सामान्य चिकित्सक, दंत, बाल, त्वचा, स्त्री, मूत्र, स्तन कैंसर, न्यूरोलॉजिस्ट रोग समेत मधुमेह और उच्च रक्तचाप, ब्लड प्रेशर तथा शुगर टेस्ट समेत ईसीजी जांच भी की गयी। इसमें डॉ इंदु चौधरी त्वचा विभाग एमजीएम, डॉ. अदित झा ऑर्थाे विभाग एमजीएम, डॉ बानी पाड़ा पीडिया विभाग एमजीएम, डॉ सुषमा रानी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ केतन वर्मा (सामान्य चिकित्सक), डॉ आर के अग्रवाल (बाल रोग), डॉ नीलम आर लोढ़ा (डेंटल सर्जन), डॉ आशीष (कार्डियो) मेडिट्रिना अस्पताल का योगदान रहा।
शिविर में संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जाँच के दौरान मरीजों को उपयोगी जानकारी दी गयी। विशेषज्ञ डाक्टरों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर जहां भी हो वहां तथा आस-पास के क्षेत्र में रहने वालों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुरभि शाखा कि पूरी टीम को मंच से साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि कहा कि जरूरतमंदों को एक ही जगह पर स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान मिल सके इसके लिए इस प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होना चाहिए।
सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेविका सुधा गुप्ता ने कहा कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से विभिन्न बस्तियों के लोगों को एक ही जगह पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच और इलाज की सुविधा मिली, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम हैं। समापन समारोह के दौरान मंच पर समाजसेवी संतोष खेतान, अशोक चौधरी, अरुण गुप्ता, एमजीएम सुपरिंटेंडेंट एमजीएम डॉक्टर अरुण इादि उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, कार्यकम संयोजक डॉ. स्वाति पटवारी, डॉ. रश्मि समेत पारुल चेतानी, उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल रुचि बंसल, सुमन झाझरिया, कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, वर्षा चौधरी, कविता चौधरी, बबीता रिंगसिया, स्मिता मुनका, रेखा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल पिंकी केडिया, पिंकी रिंगरसिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाति पटवारी एवं मुस्कान अग्रवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष अग्रवाल, अशोक मोदी, अरुण बाकलीवाल, मुकेश मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगरसिया, महावीर मोदी, दीपक पारीक, कैलाश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुमित देबूका ने भी योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button