मायुमं सुरभि शाखा का निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 6 से 8 जनवरी तक
साकची श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर विमोचन, पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर
जमशेदपुर: विकलांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नये साल में 6 से 8 जनवरी 2023 तक साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस उदेश्य को लेकर संस्था की महिलाओं एवं मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोगों द्धारा प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार 16 दिसम्बर को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आयोजनकर्त्ताओं ने बताया कि यह नेक कार्य रानी देवी चौधरी की पुण्य स्मृति में सरलाल ग्रुप के चेयरमैन रामकृष्ण चौधरी द्धारा आयोजित किया जा रहा है।
जिस किसी भी जरूरतमंद लोगों को इसकी आवश्यकता है वह पंजीकरण करवा कर कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें हाथ एवं पैर निःशुल्क लगवाया जाएगा ताकि वे अपने रोज़मर्रे के कार्य को आसानी से कर सकें। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार रखी गई है। पंजीकरण हेतु 7979803956, 7292885320, 7979735689, 9006115709, नंबरों पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ऑटो के माध्यम से जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शाखा की पूरी टीम अपना विशेष योगदान दे रही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी, आलोक चौधरी, राहुल चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, शंकर सिंघल, अजय चेतानी, अरुण बाक़रेवाल, अरुण गुप्ता, संतोष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, संवारमल अग्रवाल, दीपक पारिक, बबलू अग्रवाल, पंकज छावछरिया, अरुण गुप्ता, बबलू अग्रवाल, लखन लाल अग्रवाल, भारत बंसल, सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, संयोजक पूजा अग्रवाल एवं मनीषा संघी, पारूल चेतानी आदि मौजूद थी। मालूम हो कि अखिल भारती मारवाड़ी युवा मंच के प्रकल्पों में से एक मुख्य प्रकल्प है कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण। जिसके तहत इस वर्ष लॉकडाउन के बाद पूरे देश में लगभग 46 शिविर लगाये गये जिसमें 5000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।