FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं ने बिष्टुपुर थाना में लगाया अमृतधारा, एसएसपी ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा 36वा अमृतधारा का लोकार्पण गुरूवार को बिस्टुपुर थाना परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला एसएसपी एम तमिल वाणन द्वारा किया गया। मौके पर एसएसपी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी संस्था है जिसके कार्य हर क्षेत्र पर जमीन में देखने को मिलता है। शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल और अमृतधारा संयोजक नवनीत बंसल ने बताया कि शाखा का यह 36वा अमृतधारा है और आगे भी ऐसे स्थानों पर इसे लगाया जाएगा जिससे शहरवासियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इस अमृतधारा के सौजन्यकर्ता समाजसेवी संजय देबुका है, उन्होंने अपने पिता स्व गिरधारीलाल देबुका की स्मृति में लगवाया हैं। इस अवसर पर झारखण्ड प्रांत के मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी और महामंत्री अरुण गुप्ता उपस्थित थेे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत मोहनका, आनंद अग्रवाल, भारत अग्रवाल, अंकुर मोदी, पवन छावछरिया, सुनील अग्रवाल, रुचि बंसल, आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button