FeaturedJamshedpurJharkhand
अल्पसंख्यक और सहायता प्राप्त प्राथमिक और मिडिल स्कूल टीचर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
जमशेदपुर। गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची के सभागार में अल्पसंख्यक शिक्षक संघ बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में संघ के अध्यक्ष श्री के के मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री बी के मिश्रा, संजीव, प्रेम, लंबोदर, संतोख सिंह एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस बैठक में 09/02/2025 को महासंघ के साथ हुई बैठक की जानकारी को साझा किया गया एवं 09/03/2025 को रांची में होने वाले महासम्मेलन से भी अवगत कराया गया। एवं शिक्षकों की समस्याओं का निदान किया गया। अंत में गुरु नानक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोख सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।