मायुमं ने किया मारवाड़ी समुदाय के नए चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा आईसीएआई द्वारा घोषित किए गए चार्टर्ड अकाउंट के फाइनल परीक्षा में सफल रहे मारवाड़ी समुदाय के नव योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (नये सीए) का सम्मान किया गया। बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नये 09 सीए क्रमशः स्वास्तिका चेतानी, डिंकी मित्तल, शोभा खंडेलवाल, दिव्या अग्रवाल, विपाशा अग्रवाल, सौरव मूनका, अंशुल सावा, सिमरन अग्रवाल और अमित कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जो उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इन बच्चो ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त करके अपनी व्यावसायिक यात्रा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नव योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई दी और सराहना व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शाखा सचिव अशुंल रिंगासिया, शाखा कोषाध्यक्ष आदित्य जजोदिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, मेघा चौधरी, विजय सोनी, राजेश कुमार अग्रवाल आदि का योगदान रहा।