मायुमं का सात दिवसीय कार्यक्रम 27 जून से 03 जुलाई तक
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा का तीन वर्ष पुरे होने पर 27 जून से 03 जुलाई तक सात दिवसीय अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगासिया एवं कोषाध्यक्ष आदित्य जाजोदिया ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि शाखा का गठन हुए 3 जुलाई 2023 को तीसरा साल पूर्ण हो जाएगा। स्थापना दिवस उत्सव के अवसर पर शाखा ने 7 दिनों का फॉर्मेशन वीक सेलिब्रेसन् के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 27 जून को रक्तदान शिविर, दूसरे दिन 28 जून को कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण, तीसरे दिन 29 जून को आनंद सब के लिए,, चौथे दिन 30 जून को ऑक्सीजन मशीन का दान, पांचवां दिन 01 जुलाई को कॉमर्स स्ट्रीम में करियर काउंसलिंग, छठवां दिन 02 जुलाई को पौधारोपण और सातवां दिन 03 जुलाई को जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लेने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने समाज के लोगों से सभी कार्यक्रमो में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध किया हैं।