FeaturedJamshedpurJharkhand
मानसून से पहले जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शुरू किया नालों को सफाई
जमशेदपुर. अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत विशेष सफाई अभियान के तहत मानसून से पहले सभी बड़े नाला का सफाई करने हेतु निर्धारित नालों की सूची सारिणी के तहत सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जिसमे जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के द्वारा अपने क्षेत्रों में किया जा रहा है । जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा जेमको स्थित ट्यूब कंपनी नाला, कुसुम नगर, बिरसानगर, मेहुल बेड़ा केबुल बस्ती स्थित नालों की सफाई किया गया ।
वहीं दूसरी ओर जुस्को के दल द्वारा नामदा बस्ती
स्लैग रोड डी वी सी कॉलोनी के नालों की सफाई की गई ।
निर्धारित अवधि तक सभी बड़े नालों की सफाई की जा सके इसके लिए प्रतिदिन अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा प्रतिदिन समीक्षा करते हुए रिपोर्ट ली जा रही है एवं संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित कर कार्य पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश भी दि जा रही है ।