मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर गरीब बच्चो के बीच गर्म कपड़े बाँटे गये
जमशेदपुर। मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय हलुद्बुनी के सैकड़ो बच्चों के बीच रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन, टाटा नगर के सौजन्य स्व गर्म कपड़े,स्वेटर एवं बिस्किट बाँटे गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटी बैंक एवं झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा थे, उन्होने बताया कि रेल से जुड़े कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा मानव सेवा का यह कार्य बेहद ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि ग्रामीण परिवेश मे व्याप्त ग़रीबी के कारण नन्हे मासूम बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है, जो बेहद चिंता का विषय है। बच्चो को पौष्टिक भोजन के साथ बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा मिले यह उनका मानवाधिकार है, इस दिशा मे भी रेलवे एम्प्लोई वेलफेयर एसोसिएशन को ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम को बी भौमिक, अरुप अधिकारी, एस पी बिश्वास, राकेश कुमार, ललन प्रसाद सहित अन्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आनेवाले समय मे रेलवे कर्मचारी समाज मे जन कल्याण से जुड़े अनेकों सकारात्मक कार्यों को अंजाम देंगे। कार्यक्रम को स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिला प्रभा बोदरा, शिक्षिका ममता सिंह, श्वेता बारला, फूलमनी हेमब्रम ने रेल कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सहयोग करने वालों मे आर एल सिंह, ज्योति लाल मुखी,लोचन बारी,ए के महतो, पी सी साहू, न्यूटन सोय, अशोक कुमार, एच के प्रधान, जीतेन्द्र पाहन आदी मुख्य थे।