Uncategorized

मानगो स्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क में पांच दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन

नियमित योग कक्षा संचालन के लिए सात सदस्यीय टीम गठित

जमशेदपुर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में पृथ्वी पर्यावरण पार्क मानगो में पांच दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन “करो योग – रहो निरोग, योग करें – रोज करें” नारे के साथ हुआ । पतंजलि योग शिक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित की गई जिसके देखरेख में नियमित नि:शुल्क योग कक्षा का संचालन होगा। टीम में केदारनाथ गुप्ता, प्रकाश नारायण, बबीता देवी, आरती सिन्हा, कविता तिवारी और शालिनी कुमारी को शामिल किया गया है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने पृथ्वी पर्यावरण पार्क में स्थाई योग स्थल बनवाने के लिए वन विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि स्थाई योग स्थल पृथ्वी पर्यावरण पार्क में आने वाले सभी स्वास्थ्य साधकों के लिए वरदान साबित होगा। पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम यहां नियमित, नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण योग कक्षा के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है।यदि भारत के सभी पार्कों में नियमित योग कक्षा का संचालन हो तो स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। मौके पर पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार और पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा भी उपस्थित थे। शिविर में 50 से अधिक स्वास्थ्य साधकों ने लाभ प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button