FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो सहित कई गुरुद्वारों में पहुंचे मुखे व समर्थक, हुए सम्मानित


जमशेदपुर। खालसा प्रगट दिहाड़े पर गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न विभिन्न गुरुद्वारों में पहुंचे, जहां उन्हें और उनके समर्थकों को सम्मानित किया गया। जुगसलाई गौरीशंकर, जेम्को आजादबस्ती, सरजामदा व मानगो गुरुद्वारा में उन्होंने गुरु दरबार में हाजरी भी और श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्हें व समर्थकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में सीजीपीसी के चुनाव कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली, महासचिव सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह पदरी, अमरजीत सिंह अंबे, किरणदीप सिंह आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button