FeaturedJamshedpurJharkhand
मानगो समता नगर में श्री श्री रामनवमी पूजा समिति की ओर से कलश स्थापना और झंडा पूजन किया गया
जमशेदपुर।.श्री श्री रामनवमी पूजा समिति स्वर्गीय अवधेश सिंह अखाड़ा समिति शिव मंदिर समता नगर nh 33 मे रविवार को कलश स्थापना किया गया तथा झंडा पूजन किया गया। जिसमें समिति समिति के लाइसेंसी पप्पू सिंह अध्यक्ष, अभिनंदन सिंह, भवानी सिंह, सुरेन्द्र यादव, महेंद्र शर्मा, रामेश्वर पासवान, पारस राय, छोटू गोप, बलवंत सिंह, चट्टू रावत, संतोष सिंह, मंजीत यादव, राजदीप यादव, राधे प्रमाणिक, बबलू सिंह ,राजू सिंह, ब्रज किशोर सिंह के अलावा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।