मानगो संजीव नेत्रालय जमशेदपुर ने मनाया तीसरा वर्षगांठ
जमशेदपुर। मानगो डिमना रोड स्थित संजीव नेत्रालय ने अपना तीसरा वर्षगाठ बडे़ ही धूमधाम से मनाया। 14 अप्रैल 2019 को संजीव नेत्रालय जमशेदपुर वासियों के लिए उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा परिसेवा का प्रारंभ किया था। संजीव नेत्रालय के निर्देशक डॉ संजीव कुमार के निर्देशन पर जमशेदपुर वासियों के लिए लगातार पिछले 3 सालों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिकीकरण किए गए हैं।
बीते इन वर्षों में एक लाख से अधिक रोगियों का जांच एवं उपचार किए हैं जिसमें निर्देशक डॉ संजीव कुमार तिरिया (सीनियर आई सर्जन एम्स नई दिल्ली) डॉ राहुल बाहेकर (रेटिना सर्जन) डॉ राकेश कुमार (आई सर्जन) डॉक्टर दीपिका सिंह (शिशु नेत्र विशेषज्ञ ) डॉ आतीश कुमार प्रधान( रेटिना सर्जन ) डॉ सौभिक सेन (रेटिना सर्जन)सबका महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज जमशेदपुर नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में जैसे कि मोतियाबिंद ,रेटिना काला मोतिया ,शिशु नेत्र चिकित्सा के लिए जर्मन एवं अमेरिकन तकनीकों द्वारा इलाज किया जाता है इस अवसर पर संजीव नेत्रालय के निर्देशक ने अपनी पूरी टीम के साथ साथ जमशेदपुर वासियों का भी आभार व्यक्त किया इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसी तरह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में संजीव नेत्रालय पूरे में झारखंड में निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है।