FeaturedJamshedpur

मानगो संकोसाई रिफ्यूजी कॉलोनी में रविवार को आयोजित होगा मेगा नेत्र जांच शिविर

जमशेदपुर। नेत्र जांच शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि बाबा बैजनाथ सेवा संघ एवं संजीवनी नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से मेगा नेत्र जांच शिविर संकोसाई रोड नंबर 2 के रिफ्यूजी कॉलोनी में आयोजित होगा । दिनांक 19/12 /2021 दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे से लगने वाले शिविर में वैसे लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा जिसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है या फिर स्वास्थ्य बीमा एवं लाल कार्ड कुछ भी नहीं है और वें आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे लोगों का चयन बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से किया जाएगा और सारी सुविधा उपलब्ध कराकर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में नेत्र जांच कराने आए आयुष्मान कार्ड धारियों का भी ऑपरेशन संजीवनी नेत्रालय में किया जाएगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की शहर के सभी प्रतिष्ठित नेत्र के अस्पताल जगह-जगह शिविर लगाते हैं और केवल आयुष्मान से ही ऑपरेशन करने की बात कहते हैं लेकिन यह शिविर ऐसा है जहां किसी तरह की कागजात नहीं रहने पर भी जरूरतमंद मरीजों का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा। मेगा नेत्र जांच शिविर में आए मोतियाबिंद के मरीजों का संजीव नेत्रालय के अनुभव प्राप्त डॉक्टरों के द्वारा उत्तम क्वालिटी का लेंस लगाकर ऑपरेशन किया जाएगा। प्रातः 10:00 बजे से लेकर अपहरण 2:00 बजे तक शिविर में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। विकास सिंह ने कहा कि मानगो में रहने वाले वैसे मरीज जिन्हें संकोसाई के शिविर में आने की असुविधा होगी अगर वह दूरभाष में संपर्क करेंगे उन्हें एंबुलेंस के द्वारा शिविर में लाने का कार्य बाबा बैजनाथ सेवा संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button