FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो शंकोसाई में महिलाओं ने किया गणेश पुजा स्वयं बनाया पंडाल और प्रसाद

महिलाओं के आगे आने से सनातन धर्म और मजबूत और सुदृढ़ होगा - विकास सिंह

मानगो शंकोसाई के श्याम नगर में इक्कीस महिलाओं के समुह ने अपने परिश्रम से गणेश पूजा का आयोजन किया है महिलाओं ने कहा कि धर्म को मजबूत करने के लिए देवी देवताओं की पूजा पाठ करना आवश्यक है हर पुरुष आगे बढ़कर पूजा करते हैं इसलिए महिलाओं ने श्याम नगर में तय किया कि महिलाएं इस बार गणेश पूजा करेगी । इक्कीस महिलाओं के समूह ने आपस में धन संग्रह कर पूजा की सारी तैयारी किया । तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने मिलकर पंडाल का निर्माण स्वयं किया । महिलाएं ही बाजार से गणेश जी की प्रतिमा एवं पूजा सामग्री को खरीद कर लाने का कार्य किया। श्याम नगर में महिलाओं के द्वारा बनाए गए पंडाल का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने फीता काट एवं नारियल फोड़ कर किया । उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने महिलाओं के द्वारा किए गए गणेश पूजा के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं के द्वारा आयोजित गणेश पूजा इस बात को संकेत दे रहा है कि आने वाले भविष्य में हिंदू सनातन धर्म और मजबूत होगा । महिलाओं ने बताया कि कल सामूहिक प्रसाद का वितरण होगा जिसे महिलाओं के द्वारा ही निर्मित कर वितरण करने का कार्य किया जाएगा । संध्या के समय महिलाओं के द्वारा गणेश आरती एवं धुणाची नृत्य का आयोजन किया जाएगा है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश साहू ,सुशील शर्मा, रिंकू शर्मा, बबिता शर्मा, पंचा शर्मा, सुकुमारी शर्मा, कौशल्या देवी, निशा देवी, सीमा देवी, आशा देवी ,टुन्नी देवी, रूबी देवी, ललिता देवी ,पुष्पा शर्मा, सुमित्रा देवी ,निर्मला देवी, पुष्पा देवी उषा देवी आलोक देवी शोभा देवी ,मुख्य रूप से अपना योगदान दिया है ।

Related Articles

Back to top button