CRIMEFeaturedJamshedpur

मानगो मैं अपराधियों ने की महिला से चेन की छिनतई जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर;मानगो के पटेल पथ में रहने वाली रेखा शर्मा का अपराधियों ने संकोसाई कंचन बिहार में सोने का चैन छीना । छीना झपटी में अपराधी आधा चैन लेकर भाग गए आधा चैन महिला के पास बचा रहा। सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह। रेखा शर्मा पटेल पथ से अखंड ज्योति पुस्तक लेकर कंचन बिहार में हरेंद्र नाथ झा के घर में देने जा रही थी। पिछले दस वर्षों से गायत्री परिवार में जुड़े रहने के कारण वह अपने अनुयाईयों घर में पुस्तक वितरण का काम करती हैं। जैसे ही रेखा शर्मा ने हरेंद्र नाथ झा घर में कॉल बेल बजाई पीछे से दो अपराधी आएऔर उनके गर्दन का चेन छीनकर भागने लगे महिला के साथ अपराधियों की जमकर छीना झपटी हुई जिसमें अपराधियों ने आधा चेन ही लेकर भाग पाएं आधा चेन महिला के पास बच गया । महिला अपराधियों का हुड़दंग देखकर डरी और घबराई हुई है मौके पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया मानगों के उलीडीह थाना क्षेत्र में विगत पन्द्रह दिन में चार छिनतई की घटना हो गई । चारों घटना में अपराधी सफेद टोपी पहना हुआ ।ऐसा जिसकी छिनतई हुई हैं वह लोग बता रहे हैं साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी देखने को मिल रहा है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने रेखा शर्मा को हिम्मत बढ़ाते हुए हौसला रखने को कहा और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की । विकास सिंह ने कहा कि उलीडीह थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं पुलिस सुस्त पड़ गई है अपराधी के सामने पुलिस का नतमस्तक होना चिंता का विषय हो गया है विकास सिंह ने कहा कि चारों छिनतई की जानकारी राज्य के डीजीपी को दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button