मानगो में स्ट्रीट लाइट का पोल गिरने से युवक घायल, टीएमएच में भर्ती
जमशेदपुर। मानगो शांति नगर के रहने वाले कृष्ण गोपाल दुबे का इकलौता बेटा राहुल दुबे स्ट्रीट लाइट का खंभा गिरने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल दुबे आदित्यपुर स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई पढ़ रहा है। वह शनिवार को अपने पढ़ाई पूरी कर अरका जैन यूनिवर्सिटी से वापस अपने घर मानगो लौट रहा था। कांतिलाल अस्पताल से आगे जब वह मानगो कि ओर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था उसी समय तेज हवा चलने लगी। हवा के तेज रफ्तार में सड़क के बीचो बीच लगी स्ट्रीट लाइट की पोल अचानक उसके मोटरसाइकिल के ऊपर गिर गई जिससे वह गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गया। मौके पर ही मूर्छित हो गया । पीछे किसी कंपनी की बस आ रही थी जिसने उसे अपने बस में बैठा कर टाटा मुख्य अस्पताल ले जाकर छोड़ा और राहुल के जेब से फोन निकालकर राहुल के पिता कृष्ण गोपाल दुबे को फोन किया । राहुल की स्थिति सही नहीं है उसके चेहरे की सर्जरी होना डॉक्टरों ने बताया है और डॉक्टर ने कहा कि आप बेहतर सर्जरी के लिए इसे उच्च स्तर के अस्पताल में ले जा सकते हैं। राहुल का हाल जानने भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे । विकास सिंह ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व स्ट्रीट लाइट गिरने से मौके में एक व्यक्ति का निधन हो गया था । उपायुक्त को शहर में लगे हुए सभी स्ट्रीट लाइट के खंभे की मजबूतीकरण की तकनीकी जांच अभियंताओं से करानी चाहिए । क्योंकि यह शहर का दूसरा घटना है जिससे आगे ऐसी घटना ना घटे । विकास सिंह ने मांग किया है कि जिस एजेंसी के द्वारा स्ट्रीट लाइट का खंभा लगाया गया है उस पर मुकदमा होना चाहिए।