FeaturedJamshedpur

मानगो में पानी के लिए मचा हाहाकार।

भाजपा के नेता विकास सिंह कार्यस्थल पर पहुंच कर ली मामले की जानकारी ।

जमशेदपुर। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि इंटक वेल के पंप हाउस तक अंडर ग्राउंड 11000 केवीए का केबल से बिजली आपूर्ति की जाती हैं दो दिन पूर्व शाम को केवल ब्लास्ट कर गया और पूरा इंटकवेल बैठ गया । 24 घंटे बाद पूरा मानगों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई लोग पानी के लिए त्राहिमाम करने लगे । पहले अधिकारियों को लगा कि कुछ दूर तक केबल ब्लास्ट किया है उसे अगर काट कर जोड़ दिया जाएगा तो ठीक हो जाएगा ।
लेकिन पूरा का पूरा केवल ब्लास्ट हो जाने के कारण पंप चालू नहीं हो पाया । इंटकवेल के ठीक बगल में 11000 केवीए के तार से ट्रांसफार्मर में बिजली आपूर्ति हो रही है पर किसी भी अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और ऊपर से जा रहे 11000 केवीए के तार में इंटकवेल का कनेक्शन नहीं किया । 48 घंटे बीत जाने के बाद लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे। कार्यस्थल पर जाकर विकास सिंह ने देखा कि मजदूर ऊपर से जा रहे 11000 केवीए में कनेक्शन देने के काम में लगे हुए हैं विकास सिंह ने कहा कि यह काम अगर एक दिन पहले किया जाता तो आज लोगों को पानी की समस्या नहीं होती। विकास सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एक डेडीकेटेड फीडर इंटकवेल तक लगाया जाए । जिसे कभी भी बिजली के चलते पानी की दिक्कत लोगों को ना हो । विकास सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है यह सभी जानते हैं फिर भी किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बगल से 11000 केवीए के तार से अगर कनेक्शन इंटक वेल का कर दिया जाता तो मानगो में जलापूर्ति शुरू हो जाती ।ऊपर से गए 11000 केवीए के तार से कनेक्शन देने का कार्य आरंभ किया गया संभावना है कल तक मानगो में पानी चालू हो जाएगी

Related Articles

Back to top button