FeaturedJamshedpur

मानगो में गौवंश की हो रही थी तस्करी, हिंदू युवा वाहिनी की सूचना पर पुलिस ने किया गाड़ी समेत गाय जब्त


रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के समीप गाड़ी में गौवंश को लेकर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक से इसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी की टीम को मिली. जमशेदपुर महानगर के जीपीएस सोसाइटी जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने उस गाड़ी का पीछा किया, तो गाड़ी लेकर तस्कर जेकेएस सोसाइटी की ओर घुस गये, जहां से रास्ता बंद था, जिसके बाद गाड़ी छोड़कर सारे गौ तस्कर भाग निकले. इस दौरान पाया गया कि 10 गाय को ले जाया जा रहा था. उन गायों को तत्काल पुलिस ने जब्त किया और गौशाला भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस एफआइआर दर्ज कर रही है.

Related Articles

Back to top button