FeaturedJamshedpur

मानगो में करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में एक युवक को करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक युवक तनवीर अंसारी (26) है. मृतक तनवीर की मौत के बाद स्थानीय लोग आजादनगर थाना पहुंचे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत की. मृतक के परिजन 20 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग कर रहे है. तनवीर के उसके अलावा तीन और भाई भी है. वह विदेश में इलेक्ट्रिशन का काम करता था. वह बीते साल ही अपने घर वापस आया था और कुछ दिनों में वापस जाने वाला था. मानगो के आजादनगर थाना पर जुटे लोग. इस घटना से स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार तनवीर के पिता ताजीम अंसारी ने बताया कि तनवीर किसी काम से बाजार गया था. बाजार से समान लेकर वापस घर आया और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर रहा था. जैसे ही वह घर के बाहर एक पोल में सटा वैसे ही उसे बिजली का झटका लगा और वह जमीन कर गिर गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए निकले पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल परिजन थाने के बाहर कार्रवाई की मांग कर रहे है.

Related Articles

Back to top button