मानगो मदनी कालोनी में नाली का पानी घरों में घुसता है : अंसार खान
जमशेदपुर। जवाहर नगर रोड नंबर 14 मदनी कॉलोनी नियर मुस्लिम कब्रिस्तान के बस्सी वासियों ने पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के सचिव मौलाना अंसार खान को बुलाया। सभी बस्ती वासियों ने गली और घरों को दिखाया।बस्ती वासियों ने कहा नाले का पानी ओवरफुल होकर गलियों और घरों में गंदा पानी भर जाता है। लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो चुका है। अंसार खान को सभी गलियों और घरों को दिखाया। अंसार खान ने फौरन फोन पर बातचीत किया और आश्वासन दिया गया कल सुबह से नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा और सभी बस्ती वासियों से अंसार खान ने कहा नाले की सफाई तो हो जाएगा। लेकिन आप तमाम लोगों को और बसी वासियों को यह ध्यान जरूर देना है। कोई भी घरवाला दीवार के ऊपर से नाले में कचरा ना फेंके। नारा साबरी नूरी मस्जिद से लेकर मुस्लिम कब्रिस्तान के मेन नाले तक मिला हुआ है अंसार खान ने कहा कल मुख्य विषय पदाधिकारी दीपक सहाय से मुलाकात करेंगे और उनसे कहा जाएगा। नाले के तीन चार जगह पर अगर जाली लगवा दिया जाए इससे काफी समस्या दूर हो जाएगी।