FeaturedJamshedpur

मनरेगा आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर। मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी जिलों के सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ मनरेगा/श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना एवं सासंद आर्दश ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले से उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला, परियोजना पदाधिकारी/ सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए/ क्षेत्रीय योजना विशेषज्ञ/ प्रखंड समन्वयक समेकित आदर्श ग्राम योजना/सामाजिक अंकेक्षण जिला संसाधन संकुल के सदस्य शामिल हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना की समीक्षा के क्रम में मनरेगा आयुक्त द्वारा सभी जिला द्वारा सीजीएफ फंड अंतर्गत की गई प्रगति की चर्चा की गई, साथ ही कन्वर्जेंस अंतर्गत ली गई योजनाओं को भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा आयुक्त द्वारा सभी ongoing schemes की समीक्षा करते हुए द्वितीय किस्त हेतु राशि की मांग करने के संबंध में कहा गया। उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा मनरेगा आयुक्त को अवगत कराया गया कि पूर्वी सिंहभूम में सीजीएफ अंतर्गत 5 करोड़ 10 लाख का व्यय करते हुए कुल 31 योजनाओं का क्रियान्वयन घाटशिला प्रखंड के धर्मबहाल क्लस्टर में किया जा रहा है। जिसमें से ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर, मार्केट कॉम्प्लेक्स, फ्लोरीकल्चर, मशरूम कल्टीवेशन, पॉली हाउस, मॉडल आंगनबाड़ी एवं जिम सेंटर आदि योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। शेष योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की योजनाओं के माध्यम से घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल एवं कशीदा पंचायत के ग्रामीणों को आय सृजन में सहायता मिलेगी।
सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत मनरेगा आयुक्त द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में योजना से संबंधित सभी ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए, वैसी योजनाएं जो राज्य स्तर से लंबित है, उनको चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। जिला पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा पंचायत, गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत, धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहलीसोल पंचायत , घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत एवं बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत माटीहाना पंचायत में चलाई जा रही है। मनरेगा आयुक्त द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाए गए मामलों के निष्पादन एवं राशि की वसूली पर विस्तृत चर्चा करते हुए, जिलावार एवं खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। सामाजिक अंकेक्षण इकाई के जिला संसाधन संकुल को यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन करते हुए विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अन्य Area officer Mobile application के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन एवं National Mobile Monitoring software के माध्यम से 100%मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button