मानगो नगर निगम में ब्रांड एम्बेसडर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिया शपथ ग्रहण करवाया
जमशेदपुर। मानगो नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 जो के मांगो नगर निगम के उपर नगर आयुक्त सुरेश यादव के आदेश अनुसार मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान के द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड एमो एकेडमी मस्जिद के पास जुम्मा की नमाज़ के बाद लोगों को शपथ दिलाई गई के सूखा कचरा अलग कर कूड़ेदान या डोर टू डोर कलेक्शन वाले को दे और गीला कचरा जिसमे सब्जियों के छिलके होते है उसे अलग कर एक गड्ढे में डाल कर खाद को बनाए जिसे अपने आगम या बालकनी में लगे गमलों में डाला जा सकता है जिससे आप अपने घर को भी सुंदर बना सकते है और इससे आप अपने आस पास भी स्वच्छता का संदेश लोगों को दे कर अपना योगदान दे सकते है और हमेशा ही स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकते है। शपथ ग्रहण समारोह में बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड हाजी जमील असगर, हुसैनी मस्जिद कमिटी के हाजी रज़ी नौशाद, वारिस कॉलोनी के समाजसेवी सैयद अलम, मोहम्मद अफताब आलम, कमरुद्दीन,फरहान हुसैन एवं इंजमाम खान,हज कमिटी के फसी अख्तर खास तौर से उपस्थित थे।