FeaturedJamshedpurJharkhand

शत प्रतिशत रहा गायत्री शिक्षा निकेतन का रिजल्ट मेडिकल की पढाई कर डाक्टर बनना चाहती है स्कूल टॉपर मुस्कान

जमशेदपुर ।आदित्यपुर जैक बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट मे आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय के परीक्षार्थिर्यों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की हैl इस वर्ष की झारखंड माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 121 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमे से 112 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन अंक से सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. वहीं, 9 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की हैl 90% अंक प्राप्त कर मुस्कान कुमारी विद्यालय का प्रथम टॉपर बनी है. जबकि 88% अंक प्राप्त कर लालटू गोप द्वितीय टॉपर तथा कंचन कुमारी, खुशी महतो एवं दीपाली महतो ने संयुक्त रूप से 87.4% अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर, 87.2% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी ने चतुर्थ टॉपर एवं 86.8% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी महतो ने पंचम टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है l विद्यालय की प्रथम टॉपर मुस्कान कुमारी मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैl द्वितीय टॉपर लालटू गोप कड़ी मेहनत कर आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सफल इंजीनियर बनना चाहता हैl तृतीय टॉपर कंचन कुमारी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है एवं दीपाली महतो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है l चतुर्थ टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग का पढ़ाई करना चाहती है l पंचम टॉपर पंचम टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है l सभी अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों को देते हैं l जैक बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दिया है l

Related Articles

Back to top button