FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो नगर निगम के सफाई कर्मी और चालक हड़ताल में महामारी फैलने की आशंका : बाबर खान


जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्यूब आदित्यपुर वेस्टेड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सफाई कर्मी जुन महा से वेतन नहीं मिलने के कारण पांचवें दिन भी हड़ताल में हैं। मानगो में गंदगी का अंबार लग चुका है। फैल सकती है महामारी। श्री खान ने कहा बारिश के बीच 5 दिन से कचड़ा का उठाओ नहीं हो रहा है जिस कारण हर जगह गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। गंदगी गंभीर रूप ले सकता है। नगर निगम को गंभीरता के साथ ठेकेदार और सफाई कर्मियों के बीच सकारात्मक वार्ता कर वेतन का भुगतान कराए। यदि सफाई कर्मियों का हड़ताल 24 घंटे के अंदर समाप्त नहीं हुआ तो बाबर खान ने कहा है कि गांधी मैदान में गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष 12 घंटे के हड़ताल पर बैठेंगे और वैसे ठेकेदार और कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डालने के मांग करेंगे जो समय पर सफाई कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस संबंध एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के अधिकारी से मिलकर अपना आक्रोश व्यक्त करेगा।

Related Articles

Back to top button