मानगो नगर निगम के भावी मेयर पप्पू सिंह ने घायल मरीज को बेहतर इलाज के लिए कराया निजी अस्पताल मे भर्ती, तत्काल ईलाज के लिए जमा किया 40 हजार रुपया, उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च
जमशेदपुर । मानगो क्षेत्र के भावी मेयर पप्पू सिंह ने एक बार फिर आगे बढ़कर मानवता की सेवा और अपना फ़र्ज निभाया, जहाँ उन्होंने विगत दिनों पारडीह सिटी इन्न होटल के आगे हुए भीषण सड़क दुर्घटना के घायल मरीज गणेश कालिंदी को पारडीह स्थित उमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे इलाज के लिए निजी खर्च पर भर्ती करवाया, बता दें की एमजीएम अस्पताल मे इलाजरात गणेश कालिंदी की हालत नाजुक होने की सुचना पप्पू सिंह को मिली जिसपर वे अपने टीम के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहाँ से इलाजरात मरीज गणेश कालिंदी को लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें उमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया , जहाँ 40 हजार रूपए तत्काल उन्होने इलाज खर्च मे जमा करवाया, वहीँ उनके सम्पूर्ण इलाज का खर्च वहन करने का भी आश्वाशन पप्पू सिंह ने घायल के परिवार को दिया। इस दौरान उनके साथ पारडी वार्ड संख्या 1 भावी वार्ड पार्षद भवानी सिंह, पिंटू महतो गोलू मोरिया विकास सिंह राणा अरशद और भी भारी संख्या में.कार्यकर्ता उपस्थित थे।