FeaturedGOVERMENTJamshedpur

मानगो नगर निगम अंतर्गत कार्यरत स्पैरो टेक के टैक्स कलेक्टर,कर्मियों के द्वारा फीडबैक में अहम योगदान,कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित;दीपक सहाय

जमशेदपुर;कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर मानगो नगर निगम स्वच्छता के लिए सिटीजन फीडबैक के लिए स्पायरोटेक के कर्मियों के द्वारा कई शिक्षण संस्थाओं, कॉल सेंटर, स्कूल कॉलेज, डोर टू डोर , दुकान, प्रतिष्ठान ,वेंडिंग जोनआदि में कैंप का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया एवं फीडबैक कराया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में आज कुल मिलाकर लगभग 8000 से अधिक लोगो ने अपना फीडबैक दिया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया मानगो नगर निगम क्षेत्र में मानगो नगर निगम को उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए फीडबैक हेतु जागरूकता के लिए स्पैरो ट्रैक कर्मियों का अहम भूमिका निभाई जा रही है। स्पायरोटेक के कर्मियों के द्वारा सुबह एवं शाम अपने मूल कार्यों के अलावा लोगों को जागरूक करते हुए फीडबैक देने के लिए अनुरोध किया जा रहा है एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। स्पायरोटेक के कर्मियों के द्वारा जागरूकता अभियान में लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत फीडबैक देने से संबंधित जानकारी दी जा रही है एवं फीडबैक देने संबंधी तरीके बताए जा रहे हैं एवं फीडबैक देने का अपील किया जा रहा है।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया स्पैरो ट्रैक के सभी कर्मियों को उनके फीडबैक कराने के कार्यों को देखते हुए सभी टैक्स कलेक्टर ,कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सभी को फीडबैक देने का अपील किया है इस अवसर पर कार्यालय कर्मी,स्पायरोटेक के सभी अधिकारी शिवम कुमार, कर्मी पंकज कुमार,मनीष कुमार ,प्रेम कुमार,मंगल कराई,राहुल हलदर,संजय,अमित दत्ता, सुमित दत्ता आदि के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button