FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो डिमना चौक के होटल में लगी आग

जमशेदपुर। मानगो डिमना चौक स्थित जय मां काली होटल में गैस सिलेंडर की पाइप खुल जाने से आग लग गई। आग उस समय लगी जब होटल का कारीगर रोटी बना रहा था अचानक गैस की पाइप खुल गई और अगल-बगल रखे सामान में आग लग गई आग लगते ही होटल के मालिक संतोष साहू ने भाजपा नेता विकास सिंह को आग लगने की सूचना दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने अग्निशामक दस्ते को मामले की जानकारी दिया । डिमना चौक में शाम के समय सैकड़ो लोगों का जुटान रहता है आग फैलता देख मौके में मौजूद लोगों के अथक प्रयास से अग्निशमन दस्ता आने से पहले ही आग में काबू पा लिया गया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को होटल मालिक संतोष साहू ने बताया गैस सिलेंडर का पाइप ढीला हो जाने के कारण खुल गया जिससे आग लग गई आग लगने से डीप फ्रीज एवं कामकाजी उपकरण जलकर खाक हो गए लगभग एक लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान हैं ।

Related Articles

Back to top button