FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो जाम से मरीजों की जान खतरे मे, यह मानवाधिकार का उल्लंघन : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर । मानगो वासी हर दिन जूझ रहें है जाम से, यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला बनता है, क्यूंकि जाम के कारण लोगो का ना सिर्फ समय नष्ट हो रहा है, बल्कि उनकी जिंदगी भी खतरे मे पड़ रही है। उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने मानगो संकोशाई मे संगठन की एक बैठक मे कहीं। उन्होंने कहा की हर दिन मानगो मे लग रहे भीषण जाम से ना सिर्फ आम मानगो वासी पीड़ित है अपितु एम्बुलेंस से त्वरित ईलाज को जाने वाले जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहें गंभीर मरीज एवं मासूम स्कूली बच्चे भी पीड़ित है। मनोज मिश्रा ने बताया की क्षेत्र के बुजुर्ग एवं महिलाये भी हरदिन के जाम से नाहक परेशानी मे है। शहर के विभिन्न कंपनियों एवं कार्यालय मे कार्यरत कर्मी भी समय से ड्यूटी नहीं पहुँच रहें है, यह बेहद ही गंभीर मसला है। मनोज मिश्रा ने कहा की जिला प्रशासन को मानगो जाम से निपटने के लिए सिर्फ मानगो के लिए अलग ट्रैफ़िक पुलिसिंग की व्यवस्था करनी होंगी तथा बड़े वाहनों को मानगो प्रवेश पे पाबन्दी लगानी होंगी। साथ ही नो इंट्री के समय को मध्य रात्रि के लिए तय करने होंगे | मे यदि ऐसा ही रहा तो मानगो वासियो के लिए मानवाधिकार संगठन आंदोलनात्मक कार्यवाही को बाध्य हो जायेगा। बैठक मे आगामी 10 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ, सलावत महतो, रेणु सिंह, निभा शुक्ला, अनीमा दास, किशोर वर्मा, अभिजीत चंदा, गुरूमुख सिंह, मानव रॉय चौधरी, रीना देवी, अंजू देवी, सोमवारी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button