FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो जवाहरनगर के हुसैनी मोहल्ला में पाइपलाइन फटने से सड़कों पर आता है पानी, शीघ्र होगा समाधान : अंसार खान

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्याय सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ज़ाकिर नगर हुसैनी मोहल्ला रोड नंबर 19 बस्ती वासियों के बुलाने पर पहुंचे। अंसार खान बस्ती पहुंचने पर बस्ती वासियों ने रोड पर बहते हुए पानी को दिखाया और कहा काफी दिनों से सप्लाई पानी डैमेज हुआ है। जिससे पूरे रोड पर पानी बहता रहता है बच्चे बुजुर्ग लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। दूसरी और नाली जाम होने पर तमाम गंदा पानी रोड पर बहता रहता है। और चार बिजली पोल पर तार लगे हुए हैं उनकी जगह केबुल लगाया जाए। अंसार खान ने सप्लाई पानी मैनेजर को फोन किया मैनेजर ने फोन पर आश्वासन दिया सोमवार तक पाइप बनवा दिया जाएगा। अंसार खान बस्ती वासियों से कहा जो नाली जाम है उसे 2 दिन के अंदर सफाई कर दिया जाएगा। बस्ती वासीयो में मोहम्मद शफीक, अकील अहमद, तनवीर आलम, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद असलम, गुलाम दस्तगीर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button