FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो गुरुद्वारा के श्रवण क्षमता शिविर में 27 व्यक्तियों की हुई जांच

जमशेदपुर। गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में चल रही स्वास्थ्य शिविर शृंखला के अगले चरण में रविवार को 27 लोगों की श्रवण क्षमता जांच की गई जिसमें सात व्यक्तियों में कम सुनने की शिकायत पायी गई।
श्रवण क्षमता (ऑडियोमेट्री) जांच शिविर का आयोजन मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा ‘ऑडियो जोन‘ संस्था के सहयोग से किया गया था। कम सुनने की शिकायत वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ के परामर्श की व्यवस्था “ऑडियो जोन” संस्था द्वारा की जाएगी।
ऑडियो जोन के तकनीकी विशेषज्ञ मनीष यादव, दिनेश महापात्रा तथा तेजस साहू ने सभी की जांच प्रक्रिया के बाद उचित परामर्श भी दिया। सेवा भावना के लिए तकनीकी विशेषज्ञ को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सरदार शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्मानित भी किया।
मानगो गुरुद्वारा के सुखवंत सिंह सुखु, सुखदेव सिंह बिट्टू, कश्मीरा सिंह, हरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, हरदीप सिंह, रवीन्द्र सिंह एवं सन्नी सिंह के प्रयास से जांच शिविर सफल रहा।

Related Articles

Back to top button